JNU के छात्र Whatsapp और Email के जरिए दे सकेंगे परीक्षा | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
JNU students had announced the boycott of the last semester examination after the fee hike. Now the university administration has taken a big decision. University students have to take part in the exam through WhatsApp and email. However, the teacher union has called the decision absurd and nonsense.

जेएनयू के स्टूडेंट्स ने फीस बढ़ोतरी के बाद आखिरी सेमेस्टर की परीक्षा के बहिष्कार का ऐलान किया था। अब यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने बड़ा फैसला लिया है। यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स वॉट्सएप और ईमेल के जरिए परीक्षा लेने का फैसला लिया है। बड़ी बात ये है कि इसके पहले यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने ऐसा कदम नहीं उठाया था। फैसले को शिक्षक संघ ने बेतुका और बकवास बताया है।

#JNUProtest #JNU #JNUStudents

Recommended