1984 Riots: Manmohan Singh का बड़ा बयान, Congress नेताओं पर पर उठाए सवाल। वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Former Prime Minister Manmohan Singh on Wednesday has said that the Sikh massacre of 1984 in Delhi could have been avoided had the then Home Minister Narsimha Rao acted upon the advice of Inder Kumar Gujral. When the sad event of 1984 took place, Gujral ji on that very sad evening went to the then Home Minister PV Narasimha Rao and said to him that the situation is so grave that it is necessary for the government to call the army at the earliest,said Manmohan Singh.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 1984 सिख दंगों के लिए अपनी ही पार्टी के नेताओं को निशाने पर लिया है. मनमोहन सिंह ने कहा है कि अगर उस समय के गृहमंत्री नरसिम्हा राव ने इंद्र कुमार गुजराल की सलाह मानी होती, तो 1984 के सिख दंगे को टाला जा सकता था. दरअसल,मनमोहन सिंह बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'इंद्र कुमार गुजराल सिख दंगे से पहले के माहौल को लेकर बेहद चिंतित थे और रात में तत्कालीन गृहमंत्री नरसिम्हा राव के पास गए थे.

Recommended