Rakhi Sawant ने कहा मैं Maharashtra CM के लिए तड़प रही हूँ, Video Viral | Uddhav Thackeray

  • 5 years ago
#RakhiSawant #CMUddhavThackeray #rakhisawant #uddhavthackeray #shivsena #uddhavthackerayoathceremonylive #MaharashtraGovtFormationUpdate #MaharashtraPolitics #NCP #SharadPawar #congress #SorryBalaSaheb

अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री राखी सावंत (Rakhi Sawant) का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी का समर्थन करती दिख रही हैं. उन्‍होंने महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री को लेकर भी अपनी बेसब्री दिखाई है. वह वीडियो में कहती सुनी जा सकती हैं, ‘मैं महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री के लिए काफी तड़प रही हूं.’ आपको बता दे कि महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में लगभग पिछले 1 महीने से सरकार बनाने को लेकर महाभारत जारी है। लेकिन अब राज्य में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुरुवार शाम को महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री पद (Maharashtra Chief Minister) की शपथ लेने जा रहे हैं.

Recommended