Ranu Mondal के बदले तेवर, Fan ने छुआ तो बुरी तरह गुस्साईं । वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Ranu Mondal getting angry at female fan for touching her. In a video that is shared on social media, Ranu's fan is asking for a selfie with her while Ranu was buying something in a shop. The fan who is a lady is holding her phone in one hand, touched Ranu's hand while asking for a selfie.The fan got so excited on seeing Ranu that she even held her hand in excitement. But instead of taking a selfie with the fan, Ranu got angry and asked her why did she call her like by holding her hand. In spite of Ranu being rude to the fan, the fan didn't say anything and kept smiling at her.

रानू मंडल का नाम तो आपको याद ही होगा. कुछ समय पहले तक रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर पेट पालने वाली रानू के एक वीडियो ने उन्हें इंटरनेट सनसनी बना दिया था. लोगों ने रानू के वीडियो को इतना पसंद किया कि उन्हें हिमेश रेशमिया के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका भी मिल गया. इसके बाद रानू के हर वीडियो और गाने को लोगों का जबरदस्त सपोर्ट और प्यार मिला. रानू भी जब लोगों के सामने आईं, काफी विनम्रता से बोलती दिखाई दीं. वहीं अब रानू का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर लगता है कि स्टार बनने के बाद रानू में काफी बदलाव आ गए हैं.

#RanuMondal #Bollywood #ViralVideo

Recommended