Baghdadi का successor Abdulla kardash ऐसे मारा गया | वनइंडिया हिन्दी

  • 5 years ago
Baghdadi's successor Abdulla kardash also killed. President Trump tweeted Tuesday morning. According to the president, the unidentified number one replacement has been terminated by American troops. Most likely would have taken the top spot - Now he is also Dead, the president tweeted.

आतंकी संगठन ISIS का सरगना बगदादी के खात्मे के बाद अब उसके पहले नंबर के उत्तराधिकारी को भी ढेर कर दिया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर इसका ऐलान किया है। ऐसा माना जा रहा था कि बगदादी के बाद ISIS की कमान अब्दुल्लाह कार्दश के पास आ गई थी। हालांकि ट्रंप ने मारे गए आतंकी का नाम नहीं बताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बगदादी कई बीमारियों से ग्रसित था, ऐसे में कार्दश ही आतंकी संगठन की देखरेख करता था।

Recommended