David Warner slams Maiden T20I Century Against Sri Lanka on his 33rd Birthday |वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
David Warner, David Warner maiden century, David Warner 1st T20 Century, David Warner T20 century, David Warner century highlights, David Warner vs Sri Lanka, David Warner against Sri Lanka, David Warner australia, David Warner stats, David Warner wife, David Warner century video, David Warner 100

डेविड वॉर्नर ने इतिहास रच दिया है. अपने जन्मदिन पर ही वॉर्नर ने टी20 इंटरनेशनल मैच में पहला शतक ठोक दिया. श्रीलंका के खिलाफ एडिलेड ओवल में वॉर्नर ने महज 56 गेंदों पर शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और चार छक्के निकले. वॉर्नर ने पहली पारी के आखिरी गेंद पर शतक पूरा किया. मगर, इससे पहले खूब रोमांच भी बना. दरअसल, क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल भी थे, जो लगातार चौके-छक्के लगा रहे थे. ऐसे में एक वक्त ऐसा लग रहा था कि कहीं वॉर्नर का शतक पूरा न हो.

#DavidWarner #AUSvsSL #Adelaide

Recommended