India vs South Africa 3rd Test: Only 1500 tickets sold in Ranchi JSCA stadium| वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
After selling just 1500 tickets for the third India-South Africa Test match to be played at Ranchi’s 39000-capacity stadium, the Jharkhand State Cricket Association (JSCA) said it will have to “think twice before hosting a Test match the next time.Reportedly, the low sales have come despite the association trying to keep ticket prices affordable with Rs 250 per day being the lowest. While there were only a handful of spectators who witnessed India's comprehensive victory over South Africa at the Maharashtra Cricket Association Stadium in Pune.

सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम की कोशिश रांची टेस्ट जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज क्लीन स्वीप करने की होगी। विराट कोहली की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस अंतिम मैच में भी किसी तरह की कसर नहीं छोड़ेगी। भारत ने पहले दो टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका पर हर विभाग में अपना दबदबा बनाया। उसने विशाखापत्तनम में 203 रन से जीत दर्ज की और फिर पुणे टेस्ट को पारी और 137 रन से जीतकर फ्रीडम ट्रॉफी फिर से हासिल की। रांची में होने वाले मैच को लेकर दर्शकों में उत्साह नजर नहीं आ रहा। टीम से धोनी की गैरमौजूदगी क्रिकेट प्रशंसकों को खल रही है। धोनी के शहर रांची में मैच का आयोजन हो और टिकट की बिक्री न हो ऐसा बहुत कम ही देखा गया है।

#IndiavsSouthAfrica #3rdTest #JSCAStadium
Recommended