Pro Kabaddi League 2019: Dabang Delhi vs Bengal Warriors | Match Preview | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
In match number 115 of the ongoing season of the VIVO Pro Kabaddi League (PKL), table toppers Dabang Delhi and Bengal Warriors will face off at the Tau Devilal Sports Complex in Panchkula on Monday.While Delhi is currently on top, the Warriors are placed a rung below them on second and both teams have already secured their place in the playoffs of the seventh season of the PKL.

प्रो कबड्डी लीग-2019 में 30 सितंबर को पहला मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली के बीच खेला जाना है। ये मैच पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। अंकतालिका पर नजर डालें, तो दिल्ली 19 में से 15 मैच जीतकर टॉप पर है। वहीं बंगाल ने 19 में से 4 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 73 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। दिल्ली और बंगाल की टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। दिल्ली के नवीन कुमार 241, जबकि बंगाल के पंकज मनिंदर सिंह 192 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं बंगाल की ओर से बलदेव सिंह 56 और दिल्ली की तरफ से रविंदर पहल 55 टैकल अंक जुटा चुके हैं।

#ProKabaddiLeague2019 #DabangDelhi #BengalWarriors #MatchPreview

Recommended