E.O Aganist Protest

  • 5 years ago
पंजाब के जिला कपूरथला में गैर क़ानूनी तरीके से ऐतिहासिक सैर गाह शालीमार बाग की 17 कैनाल 12 मरले जमीन पर कपूरथला के निजी कालेज ' हिन्दू कान्य कालेज दुवारा अवैध कब्ज़ा कर कालेज का निर्माण किया जाने सबंधी '' फाइट फॉर जस्टिस संस्था '' ने पंजाब सरकार को दी शिकायत के बाद सी एम ऑफिस पंजाब सरकार ने हिन्दू कान्य कालेज कपूरथला के खिलाफ क़ानूनी करवाई के आदेश जिला कपूरथला डिप्टी कमीशनर डी पी एस खड़बंदा तथा सबंधित विभाग नगर कौंसिल कपूरथला ई ओ आदर्श शर्मा को दिये गए थे लेकिन दो महीने का समय बीत जाने के बाद भी नगर कौंसिल कपूरथला ने निजी कालेज के खिलाफ कोई क़ानूनी करवाई कर अवैध कब्ज़ा नहीं हटवाया जिस को लेकर क्षेत्र के राजनीतिक ,धार्मिक व सामजिक नेतायो ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ अपना रोष प्रगट करते ! नगर कौंसिल कपूरथला ई ओ आदर्श शर्मा के खिलाफ क़ानूनी करवाई की मांग की व्ही दूसरी और निजी कालेज दुवारा सरकारी की ऐतिहासिक सैर गाह शालीमार बाग की जमीन पर हुए कब्जे सबंधी जब मीडिया टीम ने नगर कौंसिल कपूरथला के ई ओ आदर्श शर्मा से करवाई सबंधी पूछा तो उन के जबाब से साफ पता चलता की यहा कुछ दाल में काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है सुनते है उनकी जुबानी ------


Recommended