आईएस से जुड़ रहे हैं सैकड़ों पाकिस्तानी | Many Pakistanis have travelled to Syria to join ISIS

  • 5 years ago
पाकिस्तानी खुफिया ब्यूरो के प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान इस्लामिक स्टेट के बढ़ते खतरे का सामना कर रहा है क्योंकि सैकड़ों पाकिस्तानी इस आतंकी समूह के साथ जुड़ने सीरिया पहुंच गए हैं। खुफिया ब्यूरो के महानिदेशक आफताफ सुलतान ने कहा, 'ऐसी खबरे हैं कि यहां से कई संगठनों की ओर से भर्ती किए गए लड़ाकों को सीरिया भेजा जा रहा है। आईएस में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से सीरिया जाने वाले लोगों की संख्या सैकड़ों में है।' गृह मामलों की सीनेट की स्थायी समिति के समक्ष आफताब ने कहा कि आईबी देश में आतंकवादियों का पता लगा रही है और उनकी गिरफ्तारियां कर रही है।

Recommended