INIFD Annual Fashion Show | जब रैंप पर झूम उठे मॉडल्स...

  • 5 years ago
इंदौर। जगमगाती लाइट्स और शानदार म्यूजिक के साथ जब शनिवार रात अभय प्रशाल में रैंप पर इंडिया के टॉप मॉडल्स निकले तो देखने वालों की आंखें चौधियां गई। म्यूजिक और मूवी थीम पर बेस्ड कलेक्शन को रैंप पर प्रेजेंट करते हुए मॉडल्स ने डांस भी किया, जिससे पूरे माहौल में मस्ती छा गई। आईएनआईएफडी एनुअल फैशन शो 'वायवॉज - द इवैल्यूशन' में 40 से ज्यादा स्टूडेंट्स के कलेक्शन को कैंडिस पिंटो, दीप्ति गुजराल, आइरिस मैटी, टीवी एक्ट्रेस मिहिका वर्मा, रेहा सुखेजा और टीवी के जाने-माने एक्टर हनीफ हिलाल और विशाल सिंह सहित इंडिया के टॉप 10 मॉडल्स ने प्रेजेंट किया।

Recommended