बुगाटी ने बनाई दुनिया की सबसे तेज रफ्तार गैर-रेसिंग कार

  • 5 years ago
ऑटो डेस्क. फॉक्सवैगन ग्रुप की कंपनी बुगाटी ने दुनिया की सबसे तेज गैर रेसिंग कार बनाने का दावा किया है। कंपनी ने बुगाटी शिरॉन को मॉडिफाई कर यह कार बनाई है। इसके लिए रेस कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी डलारा का सहयोग भी लिया। इसकी अधिकतम स्पीड 490 किमी प्रतिघंटा है। यह पहली ऐसी गैर-रेसिंग कार है जिसने 300 मील प्रति घंटे (482.8 किमी प्रति घंटा) की स्पीड को पार किया है। इसकी कीमत 21 करोड़ रु. है। मोडिफिकेशन के बाद कीमत और बढ़ेगी।

Recommended