Indian Army ने Jammu & Kashmir में 8 महीने में ढेर किए 139 आतंकी | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
From 1 January to 29 August 2019, the Indian Army has neutralised a whopping 139 terrorist in the state turned union territory of Jammu and Kashmir, reports Economic Times.
The figure accounts for terrorists killed along the Line of Control (LoC) as well as within the hinterland in various encounters. Meanwhile, the Army has also suffered a loss of lives of 26 personnel in this course, all across the Kashmir Valley.

जम्मू और कश्मीर में इस साल के पहले आठ महीनों के दौरान भारतीय सेना द्वारा 139 आतंकवादी मारे गए हैं. रक्षा सूत्रों ने शनिवार को ये जानकारी दी. आतंकियों की इस संख्या में नियंत्रण रेखा(LoC) के साथ-साथ झड़पों में मारे गए आतंकवादियों के साथ-साथ राज्य के भीतरी इलाकों में सेना के साथ विभिन्न एनकाउंटर में ढेर किए गए आतंकवादी शामिल हैं।. ये आंकड़े इस साल 1 जनवरी से 29 अगस्त तक कश्मीर में सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन में ढेर आतंकियों की संख्या को लेकर जारी किए गए हैं। हालांकि इन आतंकी ऑपरेशंस के दौरान सेना के विभिन्न रैंकों से जुड़े 26 जवानों की शहादत देनी पड़ी।

#IndianArmy #KashmirValley #Article370

Recommended