पीली साड़ी वाली लेडी अफसर ने देवरिया में डाला वोट, मतदान कर्मियों ने ली 'Selfie'

  • 5 years ago
लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण में पहुंचते-पहुंचते एक लेडी अफसर सोशल मीडिया पर सनसनी बन गई हैं. इस लेडी अफसर को सोशल मीडिया पर 'पीली साड़ी वाली' के नाम से भी जाना जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को पीली साड़ी वाली लेडी अफसर रीना द्विवेदी ने देवरिया में अपना वोट डाला. इस दौरान पंसरी बूथ पर तैनात मतदान कर्मियों ने उनके साथ Selfie ली. न्यूज18 से बातचीत में रीना ने बताया कि मैं लखनऊ से चलकर अपने ससुराल वोट डालने पहुंची. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश केउज्जवल भविष्य के लिए वोट डालने जरूर जाएं.

Recommended