हैण्डपंप लेकर सनी देओल का डायलॉग बोल रहे जिला प्रमुख का वीडियो हुआ वायरल

  • 5 years ago
चूरू जिला प्रमुख हरलाल सहारण का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. 53 सेकेंड का यह वीडियो स्माइली और फनी टैग के साथ है. इस वीडियो में जिला प्रमुख हरलाल सहारण फिल्म गदर का डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं, लेकिन डायलॉग सही से नहीं बोल पाने के कारण वे 5 बार कोशिश करते हैं. हाथ में हैंडपंप लेकर जिला प्रमुख सनी देओल स्टाइल में हिन्दुस्तान जिन्दाबाद वाला डायलॉग बोलने की कोशिश कर रहते हैं. उनके सर्मथक उन्हे बार-बार डॉयलाग बोलकर बता रहे हैं, आखिर 5 वीं बार में भी बात बनती नजर आई. दरअसल सनी देओल का डायलॉग- 'हिन्दुस्तान जिन्दाबाद था, जिन्दाबाद है और जिन्दाबाद रहेगा' फिल्म गदर से है. 4 मई को सनी देओल चूरू में रोड शो के लिए आए थे, उससे पहले हरलाल सहारण अपने सर्मथकों के साथ हेलीपैड पहुंचे थे. जहां उनका बिदाउट कट, बार-बार रीटेक वाला का यह वीडियो उनके किसी सर्मथक ने बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है.

Recommended