घर से नकदी-जेवर लूटकर भाग रहे बदमाशों का बच्चों ने किया डटकर मुकाबला, कार छोड़कर भागे

  • 5 years ago
बदमाशों ने अपने आप को फंसे हुए देख मासूम बच्चों पर एक के बाद एक तीन फायर भी दागे लेकिन दोनों बच्चे इन बदमाशों की गोलियों के आगे भी नहीं झुके. पुलिस को गली के बीच में लगे एक सीसी कैमरे से बदमाशों की भागने और फायरिंग की फुटेज मिली है. बच्चों का साहस देख बदमाश जिस कार में आए थे, उसे भी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए.

Recommended