नशेड़ी ने दिया पाक पर सर्जिकल स्ट्राइक का अनूठा प्लान

  • 5 years ago
Surgical strike plan of a drunk man

आगरा। यूपी में थाना न्यू आगरा के बगल में मनोज ढाबा पर नशेड़ी ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करने का एक नया प्लान बताया तो लोगों की हंसी छूट गई। शराबी के अनुसार, उसे जहाज में शराब के पौवे और बम रखकर भेज दिया जाए और वो एक पौवे को पीकर एक बम पाकिस्तान पर फोड़ देगा। जब पाकिस्तान खत्म हो जाये तो उसे वापस उसके घर की छत पर उतार दिया जाए।

सोशल मीडिया पर शराबी का यह प्लान जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है और लोग यह वायरल वीडियो देखकर हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं। जब इस बाबत जानकारी की तो इस व्यक्ति के बारे में कुछ जानकारी भी सामने आई हैं। वायरल वीडियो में बोलने वाला यह शराबी सुभाष जैन है जो पूर्व में बल्केश्वर क्षेत्र से पार्षद रहा है।

Recommended