Abhinandan Varthaman क्या सचमुच कर रहे है Pakistan Tea का advertisement ! | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Abhinandan Varthaman in Pakistan Tea advertisement !Indian Air Force pilot Abhinandan Varthaman, who was captured by Pakistan on February 27 and released on March 1, has now featured in a spoof of a Pakistani tea advertisement. While Varthaman was still in Pakistan’s custody, a video was released, in which the pilot was seen drinking a cup of tea, which he called “fantastic”.

अभिनंदन वर्थमान क्या सचमुच कर रहे है पाकिस्तानी चाय का विज्ञापन ! फेसबुक और वॉट्सऐप पर इन दिनों पाकिस्तानी चाय के एक टेलिविजन विज्ञापन को खूब शेयर किया जा रहा है जिसमें विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान भी दिख रहे हैं . आजकल सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन खूब चल रहा है| यह चाय का एक विज्ञापन है, जिसमें विंग कमांडर अभिनंदन दिख रहे हैं| , इस चाय का निर्माण पाकिस्तान के कराची में किया जाता है| इसमें विंग कमांडर अभिनंदन को ठीक वैसे ही दिखाया गया है, जैसे पाकिस्तानी सेना द्वारा वायरल किए गए अभिनंदन के वीडियो में दिखाया गया था|

#Pakistan #PakistanTea #TapalTea #Abhinandan #AbhinandanVideo #AbhinandanTea

Recommended