Phulera Dooj: अबूझ मुहूर्त के अलावा क्या है फूलेरा दूज की अन्य विशेषताएं,जानें | Boldsky

  • 5 years ago
Phulera Dooj: In Braj region, especially in Mathura and Vrindavan, Phulera Dooj is a significant day. It is marked on Shukla Paksha Dwitiya in the month of Phagun according to the Hindu calendar. Phulera Dooj comes between the festival of Vasant Panchami and Holi. Watch this video to know more about the speciality of Phulera Dooj.

फूलेरा दूज यह उत्तरी भारत का त्यौहार है, जिसे रंगों का त्यौहार भी कहा जाता हैं. यह खासतौर पर मथुरा, वृंदावन में मनाया जाता हैं. इसे सभी भक्तजन श्रद्धा से श्री कृष्ण के मंदिर में मनाते हैं. इस त्यौहार को मनाने के लिये कई मिष्ठान तैयार किये जाते हैं, जिन्हें श्रद्धा के साथ भगवान कृष्ण को समर्पित किया जाता हैं. इस दिन मंदिरों में कृष्ण की लीलाओं का गान किया जाता हैं , भजन एवम नृत्य के साथ भगवान कृष्ण की भक्ति की जाती हैं.साथ ही इसे शुभ दिन मानकर कई शुभ कार्य किये जाते हैं.

Recommended