SIKAR : 13 दिन ​में वसुंधरा सरकार को झुका देने वाले किसानों का महापड़ाव, अब बारी गहलोत सरकार की

  • 5 years ago
rajasthan-second-day-sikar farmers protest onion price

सीकर। राजस्थान में 17 सूत्री मांगों को लेकर सीकर के किसानों का महापड़ाव दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। किसान सीकर जिला कलेक्ट्रेट धरना दिए बैठे हैं और मांग पूरी नहीं हो जाने तक महापड़ाव (Sikar Kisan Andolan 2019 ) जारी रखने का ऐलान कर रखा है।

किसान नेता व पूर्व विधायक अमराराम के नेतत्‍व में कलेक्‍ट्रेट धरना दिए बैठे सैकड़ों किसानों ने बताया कि उन्हें प्‍याज की खेती की लागत भी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में सरकार को किसानों से प्‍याज को सरकारी स्‍तर पर खरीद करनी चाहिए।

Recommended