सीएस चैलेंजर कप टेनिस एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज- Cs challenger cup tennis and badminton competition start in jaipur

  • 5 years ago
राजस्थान की राजधानी जयपुर में कार्मिक विभाग के तत्वावधान में आज से राज्य स्तरीय 7वां सीएस चैलेंजर कप टेनिस एवं बैडमिंटन टूर्नोमेंट 2018-19 का आगाज हुआ. एसएमएस स्टेडियम में प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता में कुल 20 टीमें भाग ले रही है, जिसमें 177 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता के पहले दिन ब्यूरोक्रेटस ने जमकर पसीना बहाया. प्रतियोगिता में प्रदेश में सेवारत आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आरएएस, आरपीएस और आरएफएस अफसरों के बीच मुकाबले होंगे. प्रतियोगिता 23 से 25 फरवरी तक चलेगी. वहीं समारोह के मुख्य अतिथि वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने ब्यूरोक्रेट्स को सच्ची भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई.

Recommended