Budget Session 2019: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के अभिभाषण में दिखा सरकार के 5 साल का लेखा-जोखा

  • 5 years ago
Parliament Budget Session 2019, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है। राष्ट्रपति कोविंद बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया और सरकार के कामकाज का ब्योरा दिया। इस दौरान वे नोटबंदी, जीएसटी, किसानों का मुद्दा, तीन तलाक और राफेल सौदे पर भी बोलते दिखे। राफेल का जिक्र करते ही केंद्रीय कक्ष तालियों की गड़गहाड़ से गूंज उठा। अपने अभिभाषण की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरी सरकार ने नए भारत का सपना देखा था। साल 2014 के चुनाव से पहले देश अनिश्चितता से गुजर रहा था लेकिन मेरी सरकार ने सत्ता में आते ही एक नए भारत के निर्माण का संकल्प लिया।'

Recommended