Kumbh Mela 2019: अर्ध कुंभ 2019 में नहीं है भांग पर रोक, जानें क्या है बड़ी वज़ह? | Boldsky

  • 5 years ago
The Prayagraj Kumbh Mela has kick started on January 15 with lakhs of naga saadhus and seers of several akharas taking a holy dip in the waters of Ganga, Yamuna and Saraswati at Sangam. This year, the government has announced that there won’t be any ban on the offering of cannabis and bhaang as prasad. Watch this video to see more!

कुंभ स्नान का हिंदू धर्म में बड़ा महत्व है। इस दौरान भगवान शंकर की अराधना की जाती है। इस बार अर्ध कुंभ का आगाज 15 जनवरी से प्रयागराज में हो रहा है। श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है कि भगवान को भांग प्रसाद चढ़ाने पर रोक नहीं लगी है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिबंधित नशीले पदार्थों के इस्तेमाल का समर्थन करती है जो कि इस आयोजन को दौरान नियमित तौर पर नागा साधुओं द्वारा इस्तेमाल होते हैं। बता दें कि कुंभ मेले में देश व विदेश से हजारों श्रद्धालु आते हैं। पिछला कुंभ प्रयागराज में 2013 में आयोजित किया गया था। इस साल ये जनवरी से मार्च 2019 में आयोजित होगा।

#KumbhMela #Kumbh2019 #KumbhPrayagraj

Recommended