VIDEO: एशिया के सबसे प्राचीन शहर में दीवारों पर दिख रही सांस्कृतिक चित्रकारी, हर कोई कर रहा तारीफ

  • 5 years ago
colorful arts in varanasi, these youths prepare for Pravasi Bharatiya Divas

वाराणसी। एशिया में सबसे प्राचीन शहर माने जाने वाले वाराणसी में इन दिनों कुछ युवाओं द्वारा गली-मोहल्लों में अनूठी कोशिश देखने को मिल रही है। युवा चित्रकारी के जरिए इस शहर के पौराणिक एवं ऐतिहासिक दृश्यों को दीवारों पर उकेर रहे हैं। इन दृश्यों में काशी की संस्कृति, मंदिरों और ऋषि-मुनियों को शामिल किया गया है। इस कोशिश के जरिए वे युवा आगामी प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों में जुटे हैं। इन इलाकों से गुजरने वाला हर कोई इनकी तारीफ कर रहा है। बनारस को यूं दमका देने की कोशिश की है वाराणसी विकास प्राधिकरण के उन कलाकार छात्रों की, जो चाहते हैं कि विदेशी यदि यहां घूमें तो सही मायने में इस शहर को जान सकें।

Recommended