Hardik Pandya's shoes price will blow your mind|वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Style and cricket go hand in hand and Indian cricketers are very much known for their style statement. While Virat Kohli rules the heart of millions of cricket fans in India, another cricketer is not much behind him in terms of style statement. We are talking about none other than all-rounder Hardik Pandya. Hardik pandya
#hardikpandya, #pandyashoes, #versaceshoes

इस बात में कोई दोराय नहीं कि हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के सबसे स्टाइलिश क्रिकेटरों में से एक हैं. हार्दिक पांड्या को महंगे ब्रांड्स पहनने का शौक है. और इस बात का खुलासा वह कई बार अपने इंटरव्यू में भी कर चुके हैं. यही वजह है कि उन्हें कई बार अजीबोगरीब ड्रेस में भी क्रिकेट फैंस स्पॉट करते हैं. क्रिकेट के मैदान के बाहर पांड्या की जिंदगी काफी रंग-बिरंगी है. अभी पिछले साल ही एक मशहूर फैशन मैगजीन ने हार्दिक पांड्या के साथ फोटोशूट भी करवाया था. उस मैगजीन के कवर पेज पर पांड्या की तस्वीर थी. अपने स्टाइलिश और महंगे पहनावे की वजह से हमेशा सुर्खियाँ बटोरने वाले हार्दिक पांड्या के जूतों की कीमत जानकर आप दंग रह जाएंगे.

Recommended