VIDEO: नाक-कान से बह रहा था खून, देखिये फ्लाइट के अंदर कैसा था दहशत का मंजर

  • 6 years ago
Inside Video Of The Mumbai-Jaipur Jet Airways Flight Where Passengers Suffered From Cabin Pressure

मुंबई से जयपुर के लिए उड़ान भरने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। केबिन दवाब को संतुलित करने वाला बटन न दबाने के कारण फ्लाइट में अंदर ऑक्सीजन की कमी हो गई, जिससे फ्लाइट में बैठे 166 यात्रियों की जान पर बन आई। फ्लाइट के टेक-ऑफ के कुछ देर बाद ही उसकी मुंबई एयरपोर्ट पर वापस लैंडिंग कराई गई।

जेट एयरवेज की फ्लाइट 9 डब्ल्यू 697 में क्रू की गलती के कारण यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई। मुंबई से जयपुर के लिए निकली इस फ्लाइट में क्रू केबिन दबाव को संतुलित करने का स्विच दबाना भूल गया। इस कारण कई यात्रियों के नाक और कान से खून बहने लगा, वहीं कई यात्रियों ने सिरदर्द की भी शिकायत की। फ्लाइट के अंदर रिकॉर्ड किए गए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे परेशान यात्री ऑक्सीजन मास्क का सहारा ले रहे हैं।

Recommended