दोस्त की बहन से छुपकर बात करने की मिली खौफनाक सजा

  • 6 years ago
hardoi friend killed his best friend due to talking with his sister

हरदोई में एक दोस्त ने अपने ही जिगरी यार की हत्या कर दी। दोस्त का कुसूर था कि वह उसकी बहन से फोन पर बात करता था। इस बात का पता जैसे ही भाई को चला उसने उसकी गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। दोनों एक दूसरे के बेहद अजीज मित्र थे। घर आने जाने के दौरान एक दोस्त को दूसरे दोस्त की बहन से प्यार हो गया जिसके बाद दोस्त ने इसे अपनी इज्जत की बात पर लेते हुए दोस्त की ही हत्या कर दी। दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार करने वाली यह वारदात कोतवाली देहात इलाके की है जहां रहने वाले मुकेश कुमार यादव निवासी रद्देपुरवा रोड नखासा बाजार पिहानी चुंगी कोतवाली देहात और वसीम पुत्र रहीश निवासी खगेश्वरपुरवा कोतवाली शहर बेहद अजीज दोस्त थे। इनकी दोस्ती की मिसाल गांव वाले भी देते थे। बीते कई वर्षों से दोनों एक साथ ही काम करते थे। लेकिन गंगा के पानी की तरह इस पवित्र रिश्ते में नाजायज़ संबंधों ने गंदगी पैदा करने का काम किया। घर में आने-जाने के दौरान मुकेश कुमार यादव की नजरें अपने भाई जैसे दोस्त वसीम की बहन से चार हो गईं। इतनी कड़वी हकीकत सामने आने के बाद वसीम ने वह कदम उठाया जिसने दो परिवारों की खुशियों को आग लगा दी।

Recommended