IPL 2018: Suresh Raina Can achieve 5000 runs Milestone against Sunrisers Hyderabad | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Suresh Raina Can achieve 5000 runs Milestone against Sunrisers Hyderabad in IPL Final. Suresh Raina has scored 4953 runs in IPL. He has played a total of 176 matches. If raina today do so, He will be the first Player in IPL history to complete 5000 runs in IPL. However, Virat Kohli had chances to complete his 5000 runs in IPL but RCB couldn't qualify in Knockout stage.

रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल सीजन 11 का फाइनल मैच खेला जाएगा. दो बार के आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स खिताबी हैट्रिक लगाने के लिए भिड़ने वाली है. वहीं, केन विलियम्सन की टीम दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने की उम्मीद से मैदान पर उतरेंगी. ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. लेकिन, सुरेश रैना के लिए काफी ज्यादा मायने रखता है. दरअसल, इस मैच में सुरेश रैना की निगाहें न सिर्फ मैच जीतने पर होंगी. बल्कि एक अच्छी और यादगार पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाना चाहेंगे. एक आंकड़े पर नजर डालें तो सुरेश रैना के इस वक्त आईपीएल में कुल 4953 रन है. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के इस खब्बू बल्लेबाज ने 176 मैच खेले हैं. लिहाजा, आज उनके पास इस ऐतिहासिक मैच में 5000 रन पूरे करने का सुनहरा अवसर है. अगर रैना 47 रन बना लेते हैं तो सुरेश रैना 5000 रन बनाने वाले आईपीएल इतिहास के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
Recommended