तिरुपति बालाजी मंदिर, कहते हैं भगवान वेंकटेश की मूर्ति को जो हार पहनाया गया, वो सबसे महंगा है

  • 6 years ago
तिरुपति बालाजी मंदिर अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध है । मंदिर में आने वाला चढ़ावा पूरी दुनिया की सुर्खियां बनता है । कहते हैं भगवान वेंकटेश की मूर्ति को जो हार पहनाया गया, वो सबसे महंगा है । इसी हार को लेकर इन दिनों विवाद छिड़ गया है । हार में लगे गुलाबी हीरे के नीलाम होने का आरोप लगाया जा रहा है । ये खुलासा इसलिए भी हैरान करने वाला है, क्योंकि मंदिर में रह चुके पुजारी ने ये सब बातें कही हैं । धार्मिक आस्था से जुड़े लोग अब यही जानना चाहते हैं कि कहां है 500 करोड़ का गुलाबी हीरा ?

Recommended