सलमान खान की 21 अनसुनी कहानियां सुपर स्टार की रियल लाइफ स्टोरी

  • 6 years ago
बॉलीवुड के सुल्तान का ये बालकनी वाला अंदाज है.यूं तो सलमान हर खास मौकों पर इसी तरह बलकानी से हाथ हिलाकर अपने चाहनेवालों का अभिवादन करते हैं. लेकिन ये दोनों तस्वीरें थोड़ा अलग हैं. अलग इसलिए क्योंकि ये तस्वीरें उस वक्त ही हैं जब सलमान के इस अंदाज का इंतजार उनके लाखों करोड़ों फैन्स को बेसब्री से था. पहली तस्वीर 10 दिसंबर 2015 की है जब उन्हें हिट एंड रन केस से बरी किया गया था और दूसरी तस्वीर काले हिरण शिकार के मामले में उन्हें जमानत मिलने के बाद की हैं. दोनों ही मामलों में सलमान जब संकट में फंसे तो उनके फैन्स तड़प उठे और जब उनके भाईजान कानूनी झमेलों से निकल कर जब यूं सामने आए तब जाकर उनके फैन्स के दिलों को राहत मिली.फिलहाल सलमान काले हिरण शिकार मामले में जामनत पर रिहा हो चुके हैं. अदालत ने उन्हें पांच साल की सजा सुनाई लेकिन वो दो दिनों में ही जेल की सलाखों से बाहर आ गए और टाइगर को जमानत मिलने के साथ ही जश्न शुरू हो गया.

Recommended