भारतीय गणितज्ञ आनंद कुमार | Anand Kumar Biography in hindi

  • 6 years ago
आनंद कुमार एक बहुत ही प्रसिद्ध और मशहूर भारतीय गणितज्ञ है और गणित विषय पढ़ाने के लिए वो पुरे देश में जाने जाते है। पुरे देशमें उनके 30 कोचिंग सेण्टर है जहापर गरीब छात्रों को मुफ्त में पढाया जाता है।
उनके इस ‘सुपर 30’ में हर साल 30 छात्रों को आई आई टी का प्रशिक्षण दिया जाता था और वो भी बिना कोई पैसा लिए। ऐसे 30 बुद्धिमान लेकिन गरीब लडको को मुफ्त में पढ़ने के लिए हर साल एक परीक्षा ली जाती थी और उस परीक्षा में से 30 गरीब और बुद्धिमान छात्रों को चुना जाता था।

उन तिस लडको के लिए उनकी माँ खाना बनाती थी और आनंद कुमार उन लडको को पढ़ाते थे। उन सब लडको को पुरे साल भर हॉस्टल में रहने को दिया जाता था।

2003 से 2016 के दौरान उनके इस सुपर 30 में 450 लडको को पढाया गया था और उनमेसे 391 छात्रों ने आई आई टी जैसी कठिन परीक्षा अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण कर ली।

Recommended