फैशन शो में कैटवॉक कर रही थी मॉडल के कपड़ों में लगी आग और फिर...

  • 6 years ago
Model dress catch fire while walking on ramp in a fashion show, video goes viral.

नई दिल्ली। फैशन शो के दौरान कई बार आपने मॉडल को गिरते देखा होगा, कई बार रैंपवॉक के दौरान मॉडल्ड वॉर्डरोब मैलफंक्शन की शिकार हो जाती है, लेकिन इस बार रैंप पर कैटवॉक कर रही एक मॉडल के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। रैंप पर कैटवॉक कर रही मॉडल कपड़ों में अचानक आग लग गई। उसके कपड़े धू-धू कर जलने लगे, लेकिन गनीमत रही कि वहां मौजूद आयोजकों ने उसकी जान बचा ली।

Recommended