Suresh Raina hits Century in 49 balls during Syed Mushtaq Ali Trophy | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Indian cricketer Suresh Raina recently showed his power through his amazing batting in Syed Mushtaq Ali Trophy. Suresh Raina hits century in just 49 balls. Not only this in Syed Mushtaq Ali Trophy tournament Suresh Raina remained not out by hitting 126 runs. The Uttar Pradesh team's captain Suresh Raina while playing against Bengal made this century. During his innings cricketer Suresh Raina hits 6 sixes and 13 fours. Know details about Raina's record here in this video, watch now.

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना इन दिनों काफी चर्चा में है. दरअसल रैना ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टूर्नामेंट में 49 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. रैना ने यह कारनामा बंगाल के ख़िलाफ़ खेलने के दौरान किया. इतना ही नहीं बल्कि सुरेश रैना ने नाबाद 126 रन बनाकर बतौर कप्तान अपनी टीम उत्तर प्रदेश के लिए अहम भूमिका निभाई. रैना ने अपनी पारी में 13 चौके और 7 छक्के भी जड़े. यो-यो टेस्ट पास करने के बावजूद रैना को दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ एक दिवसीय मैच में जगह नहीं मिली. लेकिन रैना की इस पारी के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि उनका चुनाव दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ टी20 मुकाबले में हो सकता है, जानें पूरी ख़बर.

Recommended