Hardik का EVM पर लगाया आरोप था झूठा, EVM के 100 % बराबर निकले VVPAT के Vote | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Gujarat results: Election Commission official says 100% match in random vote count on EVMs, VVPAT slips.The Election Commission had said it would conduct random vote counts on EVMs and VVPAT slips in one polling station in each of the 182 Assembly constituencies in Gujarat.There was a “100 per cent match” in the random vote count on EVMs and paper trail slips carried out by the Election Commission in 182 Gujarat polling stations on Monday, a senior official said.

गुजरात चुनाव को याद कीजिए जो चुनाव के शुरू होने से लेकर चुनाव के बाद तक का कोई कठघरे में था तो वो था ईवीएम..ईवीएम को लेकर तमाम विपक्षी दल हमलावर रहे हैं... और गुजरात चुनाव में वीवीपैट के इस्तेमाल के बाद भी सवाल उठाए थे हार्दिक ने ईवीएम पर … वहीं गुजरात में उनका समर्थन करने वाले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ईवीएम हैकिंग का गंभीर आरोप लगाया लेकिन उनसे जब सबूत मांगे गए तो वो निगाह फेरते नजर आए. लेकिन चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों की डिमांड पर ईवीएम के साथ जिस वीवीपैट मशीन को इस बार गुजरात चुनाव में इस्तेमाल किया था, उसके नतीजे काफी विश्वसनीय आए हैं. सूबे में कुल 182 विधानसभा सीटों में 182 मतदान केंद्रों पर वीवीपैट लगाई गई थी. सोमवार को नतीजों के साथ जब चुनाव आयोग ने ईवीएम और वीवीपैट से निकली पर्चियों के वोटों का मिलान किया तो वो एकदम सही साबित हुए. सौ फिसदी सही.. मतलब जो आरोप लगा रहे थे उन आरोपों में बिल्कुल भी दमन नहीं था... ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों के बाद ही कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम के मतों और पेपर ट्रेल मशीनों की पर्चियों का मिलान कराने का फैसला किया गया था. और अब जब नतीजे आ गए हैं तो हार्दिक या विरोधी कहीं गुम हो गए हैं...

Recommended