Bareilly में Transgender ने Love के लिए किया लाखों का सौदा फिर अंजाम हुआ ये । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Love of a transgender in Bareilly in UP became costly when a kind of living in a live-in relationship has put her in trouble. Now her boyfriend has started taking her life. In fact, she had a love for Anees Ahmed, a resident of Bareilly who lived in her neighborhood and Anis expressed her willingness to live-in relationship while expressing her consent to this relationship and grabbed more than Rs 6 lakh rupees. After that he stayed with the transgender for six months and separated her money.

यूपी के बरेली में एक किन्नर को प्यार करना उस वक्त महंगा पड़ गया जब लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक किन्नर को प्यार पाने की चाहत ने उसे मुश्किल में डाल दिया है। अब उसका प्रेमी उसकी जान लेने पर उतारू हो गया है। दरअसल बरेली की रहने वाली किन्नर चांदनी को अपने पड़ोस के रहने वाले अनीस अहमद से प्यार हो गया और अनीस ने इस रिश्ते पर अपनी रजामंदी जताते हुए लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की इच्छा जताई और 6 लाख रुपये से अधिक रुपये हड़प लिए । उसके बाद वो किन्नर के साथ 6 महीने ही रहा और उसके पैसे लेकर अलग हो गया ।

Recommended