R Ashwin is better Spinner than Jadeja-Kuldeep, saysWriddhiman Saha | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Indian test wicket keeper Wriddhiman Saha speaks over R Ashwin's performance in test cricket. He says Ashwin uses more variations while bowling compare to Ravindra Jadeja and Kuldeep Yadav. Wriddhiman said I have played 28 test cricket matches with Ashwin. Its so difficult to do wicket keeping while Ashwin bowls. To stop every ball behind the stump is too difficult Saha added. Know in detail what else he said about Ashwin-Jadeja and Kuldeep Yadav. To know more watch this video.

वृद्धिमान साहा ने भारतीय स्पिन गेंदबाज़ों को लेकर बड़ा बयान दिया है. साहा ने कहा कि आश्विन एक बेहतरीन गेंदबाज़ है. उनका प्रदर्शन रविन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव से ज़्यादा बेहतर है. साहा ने आगे कहा कि आश्विन विविधतापूर्ण गेंदबाजी करते हैं. आश्विन के साथ मैंने अबतक 28 टेस्ट मैच खेले हैं और मेरा मानना है कि उनकी गेंदबाज़ी का सामना करना काफी मुश्किल होता है. साहा ने आश्विन की तारीफ़ करते हुए और भी कई ख़ास बातें कही हैं. उन्होंने क्या कहा, जानें इस वीडियो में.

Recommended