New York Terror Attack: 8 died, 11 injured by a man driving truck | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
A pickup truck driver killed eight people and injured more than a dozen others when he drove down a New York City bike path on Tuesday afternoon in what authorities said was a terrorist attack. The 29-year-old driver was shot by police in the abdomen and taken into custody after he crashed the truck into a school bus and fled his vehicle. President of America Donald Trump condemned the incident and said, will not let IS to raise their head in America. Know story of this mishap in detail.

अमेरिका के न्यूयॉर्क में मैनहैटन में एक शख्स ने ट्रक से कई लोगों को कुचल दिया है। वह शख्स ट्रक को साइकिल ट्रैक पर चढ़ा ले गया। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है और करीब 15 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। न्यूयॉर्क के मेयर ने इस घटना को एक आतंकी हमला कहा है, जो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के पास हुआ है। उन्होंने कहा कि इस हमले का उद्देश्य आम नागरियों की हत्या करना था। इस घटना को अपनी आंखों से देखने वाले कुछ लोगों ने बताया है कि ट्रक ड्राइवर 'अल्लाह हु अकबर' चिल्ला रहा था। न्यूयॉर्क सिटी पुलिस डिपार्टमेंट ने कहा कि यह ट्रक अचानक ही बाइक के रास्ते पर चढ़ गया, जिसके चलते कई लोग उसकी चपेट में आ गए। जानें पूरी ख़बर.

Recommended