India vs New Zealand 3rd ODI: Virat Kohli made amazing records during his inning | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
In the 3rd match of India vs New Zealand the suspension remained till the end of the match. Team India won the match by 6 runs. As team won the match the team also became the winner of the series. During this match skipper Virat Kohli proved himself one more time by playing well in his inning. Kohli during his inning made several records which takes Kohli to the new height of success. What are those records and whom Kohli left behind with his latest records is quite amazing and you shouldn't miss the detail. Find out what are the records made by Kohli during this match.

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड एक दिवसीय सीरीज़ का तीसरा और आख़िरी मैच टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया. इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने इस सीरीज पर भी अपना कब्ज़ा जमा लिया है. कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम कुछ ख़ास रिकार्ड्स बनाए हैं. कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ पहुंचे है, इसके अलावा उन्होंने कई ख़ास रिकार्ड्स अपने नाम कर लिया. कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 113 रनों की पारी खेली और वनडे क्रिकेट में अपने 9,000 रन पूरे किए. इसी के साथ वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 9,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Recommended