"सिंघाड़े" के ये फायदे जरूर जानें-Benefits Of Water Caltrop in hindi | Water Chestnut

  • 7 years ago
सिंघाड़ा एक वनस्पति है जिसका प्रयोग हम अक्सर व्रत आदि में करते हैं। इसे पका और कच्चा दोनों तरह से ही प्रयोग में लाया जाता है। इस में कई प्रकार के औषधिय गुण होते हैं। जैसे कार्बोहाइड्रेट और खनिज लवण आदि। हम आपको सिंघाड़े के एैसे फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको कई बीमारियों से बचा सकते हैं।Benefits Of Water Caltrop in hindi | Water Chestnut
दूर होती है जलन यदि शरीर के किसी अंग के जल जाने पर उस पर जलन हो रही हो तो आप वहां पर सिंघाड़े को पीसकर उसके लेप को लगा लें। इससे जलन से राहत मिलती है साथ ही आपका घाव भी जल्द भर जाएगा।
http://www.ayurvedicsehat.com/singhar...
मांसपेशियों की कमजोरी

सिंघाड़े में काफी ताकत होती है। यदि आपकी मांसपेशियां कमजोर हैं या शरीर आपका दुर्बल है तो जरूर सिंघाड़े का सेवन करें।

मूत्र से संबंधित रोग

पेशाब संबंधी रोग चाहे वह महिलाओं को हो या पुरूषों को उन्हें सिंघाड़े का सेवन करना चाहिए। इससे ये दिक्कतें जल्दी ही दूर हो जाएगीं।

अस्थमा की परेशानी

सांस सबंधी बीमारी जैसे दमा की बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए सिंघाड़ा बहुत फायदेमंद है। इसके लिए आप ठंडे पानी के गिलास में एक चम्मच सिंघाड़े का आटा डालकर इसका सेवन करें। इस उपाय को आप कुछ दिनों तक रोज करें। आपको जल्द ही अस्थमा से राहत मिल जाएगा।

बवासीर की समस्या

जिन लोगों को बवासीर की समस्या हो खासकर की खूनी बवासीर हो और वे इस बीमारी से राहत पाना चाहते हों तो वे रोज सिंघाड़े का सेवन करते रहें। इस वैदिक उपचार से खूनी बवासीर जल्छी ही ठीक हो जाती है।

Recommended