कांग्रेस में शामिल हुए दो अकाली विधायक

  • 7 years ago
पंजाब चुनाव में बाजी पलटने की कसरत में जुटी कांग्रेस ने अकाली दल को सियासी झटका देते हुए उसके दो मौजूदा विधायकों को पार्टी में शामिल कर लिया। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में मंगलवार को राजधानी दिल्ली में भागा पुराना से अकाली विधायक महेश इंदर सिंह और निहाल सिंह वाला की विधायक राजिंदर कौर भागिके ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। इस बीच कांग्रेस ने पंजाब चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित करने की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने 10 दिसंबर तक अपने सभी उम्मीदवारों का एलान कर दिए जाने की संभावना जताई है। कैप्टन अमरिंदर ने इस मौके पर कहा कि इन दोनों विधायकों ने बिना शर्त कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने साफ किया कि टिकट देने की कोई शर्त विधायकों ने नहीं रखी है। दोनों विधायकों के साथ अकाली दल के एक नेता दर्शन एस कोठाभाई और सामाजिक कार्यकर्ता अजय शर्मा भी कांग्रेस में शामिल हुए। महेश इंदर सिंह का अकाली दल ने इस बार टिकट काट दिया है। उन्होंने कहा कि टिकट कटने से नहीं बल्कि जलालत की वजह से अकाली दल छोड़ने का फैसला लिया है।

Recommended