जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 पर चर्चा की ज़रूरत जाता कर नरेंद्र मोदी ने सियासी माहौल गरमा कर दिया है. क्या है इस बयान के मायने? क्या ये बीजेपी का अपने कोर मुद्दे में बदलाव है या फिर से मोदी के मिशन 2014 से जुड़ी कोई रणनीति का हिस्सा है? क्यों मोदी के इस बयान के बाद नॅशनल कान्फरेन्स के तेवर गरम है? क्या वाकई है अनुच्छेद 370 पर ज़रूरत? या ये लोकसभा चुनाव से पहले महज एक सियासी कसरत है? देखिए हर सवाल का जवाब हमारे खास कार्यक्रम " आज का मुद्दा" में