दिल्ली गैंग रेप केस में दामिनी को इंसाफ़ को लेकर फिर से बहस छिड़ गई है. पीड़िता के अभिभावकों की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है. इस अपील में नाबालिग़ अभियुक्त को भी अन्य पांच बालिग़ अभियुक्तों के बराबर सज़ा की मांग की है. आज हमारा सवाल भी इसी मुद्दे पर है की कम उमरा होने से अपराधी को क्यूँ सज़ा कम मिले? देखिए हमारी ये खास पेशकश "आज का मुद्दा"